अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

सिपाही भर्ती परीक्षा में नकलची गिरफ्तार:

ब्लूटूथ से कर रहा था नकल:

रायबरेली।पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक छात्र मोबाइल को ब्लू टुथ इअर फोन से जोड़कर परीक्षा देने के लिए केंद्र में प्रवेश कर गया। छात्र आराम से ब्लूटूथ के जरिए परीक्षा में नकल कर रहा था। इस पर केंद्र व्यवस्थापक की टीम ने उसे पकड़ लिया। परीक्षार्थी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। 

शहर के आचार्य द्विवेदी इंटर कालेज में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान औरैया जिला के बेला थाना क्षेत्र निवासी उपमेंद्र सिंह पुत्र मोतीलाल सिंह अनुक्रमांक संख्या 4943762 अपने मोबाइल 7060030488 के जरिए नकल कर रहा था। नकलची पर जब केंद्र व्यवस्थापक की नजर पड़ी तो मामले का खुलासा हुआ।

आगरा में भी फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

आगरा में भी एक फर्जी अभ्यर्थी के गिरफ्तार होने की सूचना आ रही है।

शहर के साकेत विद्यापीठ इंटर कॉलेज में फर्जी आधार पर परीक्षा दे रहा अभ्यर्थी गिरफ्तार हुआ है इस अभ्यर्थी के बारे में पता चला है कि यह पहले भी इसी आधार पर परीक्षा दे चुका है।

About Author