प्रश्न पत्र का सील खुला पाया गया, जमकर हंगामा
बिजनौर। सिपाही भर्ती परीक्षा के दुसरे दिन जमकर हंगामा हो गया। बिजनौर के एक परीक्षा केंद्र में पांच परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र का सील टूटने का आरोप लगाया इसके बाद हंगामा मच गया। बिजनौर के एसपी ने भी दो प्रश्न पत्रों के सील टूटने की पुष्टि की। बिजनौर के केपीएस इंटर कॉलेज में यह मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पैकेजिंग के समय लापरवाही बरती गई इसकी सूचना रिक्रूटमेंट बोर्ड को दे दी गई है।
More Stories
प्रदीप दुबे ने चलवाई कई अवैध शराब की दुकाने:
सरकार ने माना लद्दाख में 38 हजार वर्ग किलोमीटर चीन का कब्जा:
चीनी मिलों पर मेहरबानी: