अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:

बोले दुनिया का सबसे युवा देश हैं भारत:

युवा सामाजिक-आर्थिक अधिकारों और सशक्तिकरण पर संकट के प्रभाव पर आईपीयू के तृतीय सत्र में आर्मेनिया की राजधानी येरेवन में राज्य सभा सांसद अमर पाल मौर्य ने दसवां आईपीयू वैश्विक सम्मेलन में रखा भारत का पक्ष दिया विवेकानन्द का संदेश। इस सम्मेलन में लगभग 150 देश के युवा सांसदों ने प्रतिभाग किया।
समारोह के अवसर पर अंतर-संसदीय संघ की अध्यक्ष माननीया तुलिया एकसन, मॉरीशस के राष्ट्रीय असेंबली के अध्यक्ष महामहिम श्री एड्रियन चार्ल्स डुवाल के नेतृत्व में हो रहा वैश्विक युवा सम्मेलन
आर्मीनिया (आर्मेनिया) पश्चिम एशिया और यूरोप के काकेशस क्षेत्र में स्थित एक पहाड़ी देश है जो चारों तरफ़ ज़मीन से घिरा है। 1990 के पूर्व यह सोवियत संघ का अंग था। सोवियत संघ के विघटन एवं राज्यों के आजादी के संघर्ष के बाद आर्मीनिया को 23 अगस्त 1990 को स्वतंत्रता प्रदान कर दी गई, परन्तु इसके स्थापना की घोषणा 25 सितंबर, 1991 को हुई एवं इसे अंतर्राष्ट्रीय मान्यता 25 दिसंबर को मिली। इसकी राजधानी येरेवन है।
आर्मीनिया के साथ भारत के संबंध इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि पाकिस्तान और तुर्की के बीच सम्बंध काफ़ी प्रगाढ़ रहे हैं। जहाँ पाकिस्तान विश्व का इकलौता ऐसा देश है जो आर्मीनिया को एक राष्ट्र के रूप में मान्यता नहीं देता, तुर्की आर्मीनियाई जनसंहार को सौ साल बाद भी मानने से इंकार करता है। इसके अलावा तुर्की अज़रबाइजान का समर्थन करता है, जिसके साथ आर्मीनिया का नागोर्नाे-काराबाख़ को लेकर काफ़ी समय से न केवल विवाद चला है, बल्कि दोनों देशों के बीच इसको लेकर युद्ध भी हो चुका है।
2019 में, न्यूयॉर्क में 2019 न्छळ। शिखर सम्मेलन के अवसर पर आर्मीनियाई प्रधान मंत्री श्री निकोल पशिन्यान के साथ भारत के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की मुलाकात के बाद संबंधों में जो सुधार शुरू हुआ था उसी कड़ी को प्रतापगढ़ से निकलकर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर श्री अमरपाल मौर्य ने रखा भारत का पक्ष।
उपरोक्त जानकारी जिला प्रवक्ता राघवेन्द्र शुक्ल ने दी

About Author