प्रतापगढ़। गोकशी के आरोप में आसपुर देवसरा पुलिस ने धारा उर्फ राधेश्याम को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उस समय इलाके में तनाव फैल गया जब ढकवा पट्टी मोड पर कोपा गांव के पास गो मांस के टुकड़े इधर-उधर बिखरे थे घटना की सूचना पर पुलिस फौरन हरकत में आई और प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
घटना के संबंध में पुलिस द्वारा जारी विवरण कुछ इस प्रकार हैं:
प्रेस नोट दिनांक 21.09.2024
थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़
➡️पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डा. अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन,
➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
➡️हत्या का प्रयास व गोवध अधिनियम के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
➡️अभियुक्त दारा उर्फ राधेश्याम थाना आसपुर देवसरा के 02 मुकदमों में था वांछित जिसे गिरफ्तार किया गया।
➡️ थाना आसपुर देवसरा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को थानाक्षेत्र के उदईपुर गांव की उसरपुलिया से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 04.09.2021 को थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा अंतर्गत ग्राम कोपा में ढ़कवा पट्टी मार्ग पर पुलिया के पास सड़क के किनारे गोवंशीय पशु का मांस सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला था। जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा गोमती नदी के पास सड़क के किनारे गढ्ढ़ा खुदवाकर दफनाया गया था। इस संबंध में थाना आसपुर देवसरा में मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 217/2021 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवाराण अधिनियम व धारा 429 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री आनन्द कुमार राय के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी आसपुर देवसरा उ0नि0 श्री संतोष सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 राजन कुमार बिन्द मय हमराह कां0 शिवम यादव द्वारा अभियुक्त दारा उर्फ राधेश्याम पुत्र हरिशचन्द्र निवासी ग्राम उदईपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को दिनांक 21.09.2024 को थानाक्षेत्र के उदईपुर गांव की उसरपुलिया से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त दारा उर्फ राधेश्याम पुत्र हरिशचन्द्र को मु0अ0सं0 217/2021 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवाराण अधिनियम व धारा 429 भादवि व मु0अ0सं0 227/2021 धारा 3/5ए/8 उ0प्र0 गोवध निवाराण अधिनियम धारा 147, 148, 149, 307, 120बी भादवि में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
दारा उर्फ राधेश्याम पुत्र हरिशचन्द्र निवासी ग्राम उदईपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
आपराधिक इतिहास –
दारा उर्फ राधेश्याम पुत्र हरिशचन्द्र निवासी ग्राम उदईपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास –
- मु0अ0सं0 217/2021 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवाराण अधिनियम व धारा 429 भादवि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
- मु0अ0सं0 227/2021 धारा 3/5ए/8 उ0प्र0 गोवध निवाराण अधिनियम धारा 147, 148, 149, 307, 120बी भादवि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
उ0नि0 राजन कुमार बिन्द मय हमराह कां0 शिवम यादव थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़:
अंबेडकर और संविधान के सम्मान के लिए पुलिस और एफआईआर से नहीं डरेगी कांग्रेस: