नशे के आदी हैं दोनों युवक:

रामपुर जिले के बिलासपुर में रेलवे ट्रैक पर बिजली का खंभा रखने वाले दो आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पोल को चोरी कर ले जा रहे थे। इस बीच ट्रेन आ जाने से वह उसे छोड़कर फरार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दोनों नशे के आदी है।
रविवार को जीआरपी ने दो लोगों को पकड़ लिया। जीआरपी के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों में बिलासपुर थाने के मलिक फार्म निवासी सन्नी ऊर्फ सनिया ऊर्फ संदीप चौहान पुत्र तेजपाल और बिलासपुर के ही सोढ़ी कॉलोनी निवासी विजेंद्र ऊर्फ टिंकू हैं।




More Stories
आबकारी विभाग में डीपीसी शुरू — बाबू से इंस्पेक्टर के प्रमोशन की प्रक्रिया में फिर विवाद की आहट:
वर्चुअल मीटिंग में गूंजा सख्ती का सिग्नल: आबकारी विभाग में फिर बड़ी कार्रवाई के आसार
💥 अवध भूमि न्यूज़ का असर! ईएनए चोरी कांड में सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान बर्खास्त