
प्रयागराज। आबकारी विभाग में तबादला एक्सप्रेस आज से शुरू हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पांच इंस्पेक्टर को नवीन तैनाती दी गई है। मुख्यालय में तैनात और सहायक आबकारी आयुक्त कार्मिक के नजदीकी मनीष त्यागी को गोरखपुर भेजा गया है। सुरेंद्र यादव को सीतापुर में सेक्टर 1 में तैनाती दी गई है। राहुल सिंह को सेक्टर 11 लखनऊ की महत्वपूर्ण पोस्टिंग मिली है तो वहीं कृष्ण कुमार मिश्रा को वाराणसी के सेक्टर 2 में तैनात किया गया है। प्रदीप कुमार शुक्ला को सेक्टर 8 लखनऊ में तनाती हुई है। अगले एक-दो दिनों के भीतर सहायक आबकारी आयुक्त और निरीक्षकों की एक और ट्रांसफर लिस्ट आ सकती है।





More Stories
आबकारी विभाग में पदोन्नति पर उठा विवाद: ‘लिफाफा तंत्र’ ने बढ़ाई बेचैनी
महोबा: जिला आबकारी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग में हड़कंप
“आबकारी विभाग में वसूली का नेक्सस: छोटे अफसर से लेकर शीर्ष स्तर तक फैला भ्रष्टाचार”