मुम्बई। शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे ने मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘आज हमने फैसला किया है कि हमारे (शिवसेना UBT) जीते हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे. अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया। हमें EVM पर संदेह है.”
शिवसेना के इस कदम से एक बार फिर चुनाव आयोग और चुनाव की धांधली राष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां बन गई है। चुनाव आयोग की विश्वसनीयता फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। कहां जा रहा है कि कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी भी शिवसेना यूबीटीका अनुसरण कर सकते हैं।
More Stories
प्रतापगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई:
फडणवीस बोले – भाजपा ऑर्गेनिकली ग्रो कर रही, संघ अब सिर्फ वैचारिक सहयोग तक
आबकारी विभाग में एक बड़ा वेतन घोटाला: