अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

बांग्लादेश ने मोदी को युद्ध के लिए ललकारा:

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत की स्थिति इतनी कमजोर हो गई है कि बांग्लादेश के सेना अध्यक्ष ने भारत को खुलेआम युद्ध के लिए ललकारा हैं। भारत के खिलाफ  अपशब्दों की बौछार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर भारत को युद्ध के लिए ललकारा है। वास्तव में यह स्थिति चिंता जनक और अपमानजनक दोनों है।


आप मानें न माने..सच यही है कि भारत का रूतबा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत कम हुआ है…भारत के छोटे-छोटे पड़ोसी देश भी अब सीना तान कर खड़े हो गये हैं…नेपाल और श्रीलंका भी भारत को बहुत से मामलों पर सीधे भारतीय नेतृत्व को आईना दिखा चुके हैं… बांग्लादेश तो अब सीधे-सीधे धमकी देने पर उतर चुका है…यह धमकी अगर सीधे-सीधे सैन्य अधिकारियों द्वारा दी जाने लगे तो हैसियत समझ जानी चाहिए…. भारतीय मीडिया दिन रात फर्जी विश्वगुरु की हवा भरे रहता है लेकिन सच सदैव नंगा होता है….इंवेटबाजी से देश नहीं चला करता….सवाल उठाने वालों को गालियां देकर निकल जाना आसान है लेकिन हकीकत से सामना आखिरकार कब तक नहीं करोगे….????

About Author