
प्रतापगढ़। लोक निर्माण खंड 1 के अधिशासी अभियंता अजय कुमार का एक से बढ़कर एक कारनामा सामने आ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 330 जो कि अयोध्या को प्रयागराज से जोड़ती है जनपद प्रतापगढ़ में चिलबिला से भूपिया मऊ तक पेंटिंग तक काम के लिए कुल 5 करोड़ 37 लख रुपए का टेंडर प्रकाशित किया गया है। इस प्रकरण में सबसे गंभीर अनियमितता यह बरती गई है कि इसमें ठेकेदार का चयन पहले ही कर लिया गया है। चयनित ठेकेदार पहले से ही काम शुरू कर चुका है और टेंडर बाद में जारी किया गया है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट के लिए जरूरी पारदर्शिता नहीं रखी गयी है। कहा जा रहा है कि कार्यक्षेत्र लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड 2 के अधीन है जबकि निर्माण खंड एक ने इस कार्य के लिए निविदा जारी कर दिया।

निविदा की शर्तें भी बड़ी विचित्र रखी गई है। 24 दिसंबर को जारी इस निविदा के लिए मात्र 72 घंटे का समय रखा गया है। निविदा जमा करने की केवल ऑफलाइन व्यवस्था रखी गई वह भी 28 तारीख को 12:30 बजे तक और उसी दिन यानी 28 दिसंबर को ही निविदा खोल दी गई। लोक निर्माण विभाग का शासनादेश है कि 10 लख रुपए से अधिक के प्रत्येक कार्य की ई टेंडरिंग की जाएगी लेकिन यह कार्य 5 करोड रुपए से अधिक का होने के बावजूद ई टेंडरिंग नहीं कराई गई।




More Stories
आरटीआई में बड़ा खुलासा: टपरी शराब घोटाले की शपथपत्र पर शिकायत, SIT रिपोर्ट और 20 करोड़ के आरोप—फिर भी प्रमुख सचिव आबकारी खामोश:
कुर्सी कांड से उठा सियासी तूफान, मंत्री नितिन अग्रवाल की सूझबूझ से टला बड़ा विवाद: भाजपा विधायक योगेश वर्मा के अपमान पर भड़के हालात, अधिकारियों की लापरवाही आई
आबकारी विभाग की निरीक्षण प्रक्रिया पर सवाल, स्वतंत्र जांच की उठी मांग: प्रथम निरीक्षण के रिकॉर्ड और पक्के मुआयने में विरोधाभास की चर्चा: