पुलिस को डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आलोक कुमार पर शक:
लखनऊ। गोंडा की नवाबगंज स्थित स्टार लाइट डिस्टलरी से 23000 लीटर ईएनए और चोरी होने का खुलासा हुआ है। कुल मिलाकर अब तक इस डिस्टलरी में 108000 लीटर ईएनए चोरी होने की प्राथमिक रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई जा चुकी है। लगातार चोरी के प्रकरण के बाद पुलिस का शक डिप्टी एक्साइड कमिश्नर आलोक कुमार पर गहरा हो रहा है। पुलिस के मुताबिक डिप्टी साइज कमिश्नर की भूमिका इसलिए सवालों के घेरे में है कि वह प्रकरण की जानकारी किस्तों में क्यों दे रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि गोंडा स्थित स्टार लाइट डिस्टलरी में ही कथित रूप से गायब किया गया ईएनए शराब बनाकर अवैध रूप से गोंडा और आसपास के जनपदों में बेचा गया है और इसी सच को छुपाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस की आशंका है कि इस घोटाले के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं इसलिए इसकी जांच शासन स्तर गठित एसआईटी कर सकती है। पूरे प्रकरण की विवेचना कर रहे पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि वह इस घोटाले की ज्यादातर कवियों को जोड़ने में सफल हो गए हैं और जल्द ही इसका खुलासा करेंगे।
More Stories
हजारों लाइसेंसी के लिए बुरी खबर:
धोखाधड़ी के मामले में भाजपा विधायक कोर्ट में तलब:
स्टिंग में हुआ खुलासा: