
प्रयागराज। आबकारी मुख्यालय में बिना पैसा दिए कोई काम नहीं हो सकता। एडिशनल कमिश्नर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी इस बार चर्चा में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन हेड कांस्टेबल जिनकी फील्ड में तैनाती होनी चाहिए थी वह बिना काम के ही तनख्वाह ले रहे हैं। कई हेड कांस्टेबल ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कार्मिक में तैनात निरीक्षक प्रसेन रॉय और निरीक्षक राजकुमार यादव पोस्टिंग के लिए पैसे मांग रहे हैं और अब तक पैसा ना देने की वजह से फील्ड में पोस्टिंग नहीं हो पाई है। बता दे कि आरोपी दोनों निरीक्षक वसूली के लिए ही बदनाम है इनमें से राजकुमार यादव पिछले 32 वर्षों से कार्मिक में तैनात है जबकि प्रसेन करीब 15 वर्षों से तैनात है इन्हीं दोनों के माध्यम से आबकारी आयुक्त और अपर आबकारी आयुक्त वसूली करते हैं ऐसी चर्चा है।
More Stories
प्रतापगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई:
फडणवीस बोले – भाजपा ऑर्गेनिकली ग्रो कर रही, संघ अब सिर्फ वैचारिक सहयोग तक
आबकारी विभाग में एक बड़ा वेतन घोटाला: