हेमा मालिनी के बयान से उठा सियासी तूफान:
“हम भी कुंभ जाकर आए हैं, घटना को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा…”, भगदड़ पर बोलीं हेमा मालिनी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत पर मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “घटना इतनी बड़ी नहीं थी, जितना इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है”
हेमा मालिनी ने कहा है कि कुंभ में हमें पता ही नहीं चला कि इतनी बड़ी घटना घट गई है वास्तव में या घटना बहुत छोटी सी है जिसे बाद चढ़ा कर दिखाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी की काफी आलोचना हो रही है।
More Stories
मृत ठेकेदार को किया गया करोड़ो का भुगतान:
आज आएगी आबकारी पॉलिसी:
प्रमुख सचिव और कमिश्नर की अयोग्यता के चलते लटकी आबकारी नीति: