
प्रयागराज। श्रद्धालुओं की सेवा में आबकारी विभाग भी किसी से पीछे नहीं रहा है। महाकुंभ क्षेत्र के परिधि में आने वाली 50 से अधिक दुकानें श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रही। दुकानों के बाहर बड़ी-बड़ी कतारेदेखी गई। एक व्यक्ति ने प्रयागराज की एक दुकान के बाहर शराब के लिए मारामारी कर रही भारी भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कहा कि महाकुंभ क्षेत्र में यह सुविधा आसानी से मिलेगी इसको लेकर बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी चिंतित थे लेकिन आबकारी विभाग ने उनकी चिंता दूर कर दी। आंकड़े बता रहे हैं कि झूसी और फूलपुर सर्किल की अधिकांश दुकानें जो शासनादेश के अनुसार कुंभ क्षेत्र की परिधि में आती थी बंद होना था लेकिन शासनादेश की ऐसी तैसी करते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुशील मिश्रा ने श्रद्धालुओं की सेवा में दुकान खोलने का ही आदेश दिया था। अब तो यह स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि किसी भी दुकान को बंद करने का विभाग ने आदेश ही नहीं दिया जबकि कुंभ प्रोटोकॉल में शासनादेश था की कुंभ परिधि की अंदर जो भी दुकान आएंगे वह सब 15 जनवरी से 26 फरवरी तक बंद रहेगी लेकिन शासनादेश को आबकारी विभाग ने ठेंगा दिखा दिया। अब तो कहां जा रहा है कि इस मामले में एडिशनल कमिश्नर और आबकारी आयुक्त की सहमति रही है।
मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं की गरिमा और सम्मान के लिए महाकुंभ क्षेत्र परिधि के अंतर्गत आने वाली इलाकों में मांस और मदिरा के बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। यह घोषणा अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित भी हुई थी और इसकी सराहना भी हुई थी लेकिन आबकारी विभाग ने मुख्यमंत्री के आदेशों पर पलीता लगाते हुए अपनी सभी दुकानें कुंभ क्षेत्र में खोल रखा और जमकर कमाई की।
कुंभ क्षेत्र में आने वाली दुकान निम्नवत हैं:

More Stories
क्यों चर्चा में है आरएसएस का शीश महल:
लागत से कम दाम पर बिकने लगी शराब:
लाइसेंसी बनेंगे बलि का बकरा: