
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग अपने घपले और घोटाले के लिए पूरे देश में मशहूर है। पिछले वर्ष से प्रांतीय खंड अपने एक मृत ठेकेदार के नाम पर करोड़ों का भुगतान कर चुका है। यह कारनामा देखकर मृत ठेकेदार की आत्मा भी बेचैन होगी। प्रांतीय खंड के अधिकारी आपस में कानाफूसी कर रहे हैं कि कभी जांच हुई तो कई लोग जेल जाएंगे।
सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि बिल के भुगतान पर हस्ताक्षर किसने किया। मृतक ठेकेदार को आवंटित सड़क से संबंधित भुगतान पत्रावली किसने तैयार की। बताया जा रहा है कि यह सब कारनामा अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता की मिली भगत से हुआ है।
बताया जा रहा है की प्रांतीय खंड से संबंधित एक ठेकेदार की पिछले साल ही मौत हो गई थी और यह जानकारी के बावजूद अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता मृतक ठेकेदार के नाम पर करोड़ों का भुगतान करते रहे।
More Stories
आबकारी विभाग में पदोन्नति पर उठा विवाद: ‘लिफाफा तंत्र’ ने बढ़ाई बेचैनी
महोबा: जिला आबकारी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग में हड़कंप
“आबकारी विभाग में वसूली का नेक्सस: छोटे अफसर से लेकर शीर्ष स्तर तक फैला भ्रष्टाचार”