अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

बिग ब्रेकिंग: कमिश्नर की हाई कोर्ट में पेशी:

लखनऊ। लॉटरी में अनियमितता को लेकर कमिश्नर आदर्श सिंह को हाई कोर्ट में पेश होना पड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह को लखनऊ उच्च न्यायालय की सिंगल और डबल बेंच में तलब किया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार आदर्श सिंह के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं और उन्होंने अपनी सहायता के लिए आबकारी विभाग के अलावा एक निजी अधिवक्ता को भी नियुक्त किया है। करीब 2:30 बजे इस प्रकरण में फैसला आना है। बता दें कि कल सुनवाई में लखनऊ हाई कोर्ट में फैसला रिजर्व रखा था ऐसे में आज एक अन्य मामले में जिसमें आदर्श सिंह को पार्टी बनाया गया था उनकी व्यक्तिगत पेशी लॉटरी शुरू होने से पहले कमिश्नर को दोनों ही अदालत में पेश होना होगा। आबकारी पॉलिसी घोषित करने से पहले इसके प्रावधानों का गजट नहीं होने से अदालत नाराज है और इसका जवाब आबकारी आयुक्त को देना पड़ेगा।

About Author