
लखनऊ। उच्च न्यायालय खंडपीठ की डबल बेंच ने उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग की लॉटरी पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। हाई कोर्ट ने माना है कि आबकारी पॉलिसी के प्रावधानों का गजट समय से नहीं किया गया है और बहुत से प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन हुआ है। आज आबकारी आयुक्त को हाई कोर्ट के तीखे सवालों का सामना करना पडा आबकारी आयुक्त कोर्ट के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए इस मामले की सुनवाई कल यानी 6 मार्च को भी जारी रहेगी और कल होने वाली लॉटरी को स्थगित कर दिया गया है।
आबकारी आयुक्त इस सवाल का भी जवाब नहीं दे पाए कि लाइसेंसी यदि विभाग के निर्देशानुसार कोटा उठा रहे हैं और शराब किसी कारण से नहीं बिकी तो उसका क्या होगा। नई पॉलिसी में रोल ओवर को खत्म करने के बारे में भी आबकारी आयुक्त कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
More Stories
ईद पर मुसलमान को मिलेगी मोदी की सेवई खजूर मिठाइयां और कपड़े:
उत्पादन क्षमता बढ़ाने के नाम पर करोड़ों की डील:
किसके इशारे पर अनिल यादव कर रहा वसूली: