
प्रयागराज। 26 फरवरी को ही महाकुंभ समाप्त हो गया है लेकिन कुंभ में गायब हुए लगभग 1000 लोगों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। प्रशासन में खोया पाया केंद्र बंद कर दिया है लेकिन यहां पर लापता लोगों के पोस्टर और जो जानकारियां दी गई है उसके मुताबिक लगभग 1000 लोग अभी तक लापता है।
इसको लेकर आजाद समाज पार्टी के सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर निशाना साधा है । नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि कितने लोगों ने स्नान किया उसका आंकड़ा सरकार के पास है लेकिन 1000 से ज्यादा लोग कुंभ में कहां चले गए इसकी जानकारी सरकार के पास नहीं है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है।
लापता लोगों के परिजनों को सरकार जवाब दे:
इधर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी सरकार पर तंज करते हुए कहा है कि सरकार के पास किसी की कमाई का हिसाब है लेकिन जो लोग अपने परिजनों को इस आयोजन में गंवा चुके हैं उनका कोई हिसाब किताब सरकार के पास नहीं है। लापता लोगों के परिजनों को सरकार को जवाब देना चाहिए।
More Stories
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर को सिस्टम ने मार डाला:
संभल की जामा मस्जिद पर बड़ा फैसला:
100 और 200 के नए नोट जारी होंगे: