
शिक्षा से ही दूर हो सकता है समाज की कुरीतियां- राघवेन्द्र शुक्ल
आनन्दवन कालेज में वार्षिक रिजल्ट डे पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
प्रतापगढ़। शहर स्थित आनंदवन इंटर कॉलेज का वार्षिक रिजल्ट डे कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य राघवेन्द्र नाथ शुक्ल के देख-रेख में संपादित हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन कर सरस्वती वंदना व यूकेजी के बच्चों के द्वारा वेलकम डांस से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर शिक्षा व संस्कार के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान ऋचा, रीना पाल, अंशू और प्रिया मैडम के संयोजन में अर्जुन,रिशांक, दिवाकर, ऋषभ आर्य ने मिलकर नशा मुक्ति का मंचन किया। शुभ्रा,अनन्या, आराध्या, प्रज्ञा, शुभांशु,अथर्व, शीतल, वंश और संस्कार ने कंजूस पंडित और मूर्ख नौकर की प्रस्तुति कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। नीलम और अनुपमा मैडम के संजोजन मे मोबाइल का दुष्प्रभाव पर इशिका आर्य,अनुष्का, खुशी, वैष्णवी व कक्षा 8 के छात्रों ने मिलकर और ब्रेनोब्रेन क्विज अबेकस का आयोजन हुआ जिसमे क्षितिज श्रीवास्तव प्रथम स्थान प्राप्त किये और उनको पुरस्कृत किया गया। तदुपरांत प्रत्येक कक्षा के प्रथम، द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को विद्यालय की ओर से पुरूस्कृति कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शुक्ला एवं सत्यवान मौर्य ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राघवेंद्र शुक्ला ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों से शिक्षा ही लड़ सकती है, जिसमें आज बच्चों के साथ बच्चियों भी कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि विद्यालय से प्राप्त शिक्षा समाज की कुरीतियों को दूर करेगी। इस मौके पर बतौर प्रमुख रूप से आनंद ओझा वैभव श्रीवास्तव,सरिता गुप्ता, पूनम श्रीवास्तव, उदय सिंह, आशु, सहित सैकड़ो अभिभावक उपस्थित रहे ।

More Stories
आतंकी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन:
आतंकी हमला सुरक्षा कर्मियों की नाकामी या साजिश:
नड्डा का कार्यकाल समाप्त: