वसूली ₹2 लाख की फिरौती:

Bareilly News: बरेली से खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दरोगा और दो सिपाहियों ने किसान को अगवा कर लिया। इसके बाद किसान को धमकाया, दो लाख रुपये वसूल लिए। पुलिस ने तीनों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
पिछले महीने कस्बे में उत्तराखंड पुलिस के छापे के बाद तीनों सीमाएं लांघ रहे थे। स्मैक तस्करी के नाम पर किसी को भी उठाकर रबर फैक्टरी के क्वार्टर में बंद करते थे। सौदेबाजी कर उनको छोड़ दिया जाता था। फतेहगंज थाने की कस्बा चौकी भी वसूली को लेकर चर्चित रही है।
स्मैक तस्करी के नाम पर हिरासत में लिए गए लोगों को वे न तो चौकी लाते थे और न थाने ले जाते थे। किसी तरह की लिखा-पढ़ी भी नहीं करते थे। उनको रबर फैक्टरी के क्वार्टर में कई-कई दिन बंद रखकर वसूली करते थे। इस बार तीनों बुरी तरह फंस गए हैं। एसएसपी ने चौकी पर तैनात अन्य सिपाहियों की कार्यप्रणाली की जांच का भी आदेश दिया है।
कस्बा चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, सिपाही हिमांशु तोमर और मोहित कुमार ने दिनदहाड़े घर में घुसकर किसान को अगवा कर लिया। थाने ले जाने के बजाय उसे रबर फैक्टरी के क्वार्टर में बंधक बनाकर रखा। स्मैक तस्करी में जेल भेजने और जीवन बर्बाद करने की धमकी दी। छोड़ने के लिए तीन लाख रुपये मांगे। दो लाख वसूल भी लिए। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर फतेहगंज पश्चिमी थाने में तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसएसपी ने तीनों को निलंबित भी कर दिया है।
More Stories
विकसित भारत ही भाजपा का लक्ष्य:
नवरात्र में सबसे बड़ी शराब फैक्ट्री का उद्घाटन:
वीना कुमारी मीणा और गन्ना आयुक्त में अदावत: