
ग्रेटर नोएडा आबकारी इंस्पेक्टर चंद्रशेखर की दबंगई सेल्समैन को बेल्ट व लाटी डंडों से जमकर पीटा शरीर पर गंभीर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित सेल्समैन ने आरोपी आबकारी इंस्पेक्टर की पुलिस से शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि देर रात आबकारी इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ओवर रेटिंग की सूचना पर दुकान पर पहुंचे थे मौके पर चंद्रशेखर आबकारी इंस्पेक्टर सेल्समेन पर हुए आग बबूला होकर जमकर सेल्समैन की पीटाई करने लगे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला जगत फार्म बीटा टू थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
दूसरी ओर यह भी सुनने में आ रहा है कि ओवर रेटिंग की आबकारी निरीक्षक की बात नहीं मानने की वजह से सेल्समैन की पिटाई हुई है सच्चाई क्या है यह तो निष्पक्ष जांच से ही पता चल पाएगा फिलहाल आबकारी निरीक्षक की गुंडागर्दी से पूरे प्रदेश के शराब विक्रेताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
More Stories
रमन सुंदरेश वेंकटेशन किसका जासूस:
स्वामी करपात्री की जयंती पर विशेष: धर्म की जय हो: अधर्म का नाश हो का उद्घोष जिसने ले ली इंदिरा गांधी की सत्ता :
रेडिको खेतान की ट्रक में आबकारी विभाग की अलमारी और पत्रावली: यह रिश्ता क्या कहलाता है