
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गरीबों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि धन कुछ अमीर लोगों के हाथों में केंद्रित हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘धीरे-धीरे गरीब लोगों की संख्या बढ़ रही है और धन कुछ अमीर लोगों के हाथों में केंद्रित होता जा रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. अर्थव्यवस्था को इस तरह से विकसित होना चाहिए कि रोजगार पैदा हो और ग्रामीण क्षेत्रों का उत्थान हो.’
नितिन गडकरी ने यह सवाल ऐसे समय उठाया है जब सरकार 11 वर्षों की अपनी उपलब्धियां लेकर जनता के बीच जा रही है। नितिन गडकरी का यह बयान सरकार के 11 साल के कामकाज पर एक टिप्पणी के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि मोहन भागवत ने भी केंद्र सरकार के 11 साल के कार्यकाल पर खामोश है और किसी तरह की टिप्पणी से बच रहे हैं।
More Stories
डिंपल पर टिप्पणी करने वाले सपाइयों ने की पिटाई
सड़क दुर्घटना में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत:
देवीपाटन मंडल में गांजे की तस्करी: डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आलोक कुमार को कड़ी फटकार: जॉइंट एक्साइज कमिश्नर को दी गई जांच