अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

अवधभूमि न्यूज की खबर का बड़ा असर : सभी तरह की जांच और कार्रवाई पर 30 जून तक रोक: रिटायरमेंट से पहले संजय भूसरेड्डी से छिने प्रशासनिक अधिकार:

लखनऊ। रिटायरमेंट से पहले संजय भूसरेड्डी से कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक अधिकार छीन लिए गए हैं। इसमें वह फैसले भी शामिल है जो आबकारी महकमे के कर्मचारियों और अधिकारियों के भविष्य से जुड़ा हुआ था। अवध भूमि न्यूज़ ने संजय भूसरेड्डी के मौखिक और लिखित आदेश से मनमाने ढंग से विभागीय अधिकारियों पर की गई कार्रवाई को लेकर खबर चलाई थी जिसका मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने गंभीरता से संज्ञान लिया और 30 जून तक जब तक कि संजय भूसरेड्डी रिटायर नहीं हो जाते लंबित प्रकरण में ना कोई जांच होगी और ना ही कार्रवाई होगी। इस फैसले से करीब 450 अधिकारियों और कर्मचारियों को राहत मिली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी महकमे की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने आयुक्त सेन्थियल पांडियन सी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी तरह की विभागीय जांच और कार्रवाई 30 जून तक लंबित रहेगी और इसका फैसला नया प्रमुख सचिव करेगा।

https://avadhbhumi.com/trending/sanjay-bhoosreddy-suspended-198-employees-of-the-general-category/

About Author