UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) ‘मिशन भाईजान’ की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी प्रदेश की हर लोकसभा क्षेत्र में मुसलमानों को पार्टी से जोड़ने के लिए दो बड़े कार्यक्रम चलाने जा रही है. पहला कार्यक्रम का नाम ‘मोदी मित्र बनाओ अभियान’ तो दूसरे का ‘सूफी सम्मेलन’ है. इस अभियान के तहत हर लोकसभा में बीजेपी मुसलमानों से दोस्ती का हाथ बढ़ाने जा रही है.
बीजेपी की ओर से इस कार्यक्रम के जरिए हर लोकसभा में पांच हजार मुसलमानों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसके जरिए मुसलमानों की बड़ी आबादी तक बीजेपी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ का नारा साकार हो सके. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी के मुताबिक बीजेपी की यूपी इकाई इसकी शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से करने जा रही है.
आंकड़ों पर गौर किया जाए तो यूपी की 80 लोकसभा सीटों में करीब 24 सीटें ऐसी हैं, जहां 30 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं. ऐसे में बीजेपी का मिशन 80 तभी पूरा होगा जब मुस्लिम समाज भी बढ़-चढ़कर पार्टी को वोट करें. ऐसे में बीजेपी ‘मिशन भाईजान’ पर आगे बढ़ रही है.
More Stories
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
ग्रेडेशन लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा:
राहुल की लोकप्रियता बढ़ रही है: स्मृति ईरानी