लखनऊ। पूरे देश में द्रविड़ नेता एमके स्टालिन के बेटे उदय स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर पूरे देश में बहस चल पड़ी है। इस मामले में उत्तर प्रदेश में एक पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। कहां जा रहा है कि पेरियार को अपना भगवान मानने वाले कई महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख सचिव रह चुके संजय भुस रेड्डी ने पेरियार आंदोलन को उत्तर प्रदेश में जमीन पर उतारा और अपने कार्यकाल में जिस भी विभाग में तैनात रहे गैर दलित का जीना हराम कर दिया। एक आंकड़े पर अगर गौर करें तो अब तक 3000 से अधिक गैर दलित अधिकारियों और कर्मचारियों को आधारहीन चार्ज शीट पर दंडित कर करियर बर्बाद कर दिया और कई को बर्खास्त भी कर दिया। इतना ही नहीं बहुत से अधिकारियों कर्मचारियों को डिमोशन करके मूल पद पर ला दिया। कहां जाता है कि संजय भुस रेड्डी सनातन धर्म और इसके अनुयायियों से घृणा करते हैं तथा पेरियार के विचारों के समर्थक हैं। फिलहाल योगी सरकार में बेहद प्रभावशाली है तमाम घपले घोटाले में उनकी भूमिका संदिग्ध होने के बावजूद इन्हें राज्य सरकार ने रेरा जैसे महत्वपूर्ण संस्थान का अध्यक्ष बना दिया है।
More Stories
अटल जी ने रखी विकसित भारत की आधारशिला:
बुलंदशहर के डीईओ ने गायब किए टेंडर फॉर्म: भारी हंगामा:
जोगिंदर सिंह प्रकरण का राज भवन ने लिया संज्ञान: