प्रयागराज । नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार के व्यापारी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की के पुत्र शुभ (13) की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। किशोर की लाश शंकरगढ़ से सटे चित्रकूट जिले के जंगल में पाई गई। उसकी हत्या सिर कूंचकर की गई है। उसके हाथ और पैर को रस्सी से बांधा गया था और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। इस घटना से पूरे नगर में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया गया है।
शंकरगढ़ नगर के सदर बाजार निवासी व्यापारी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की 13 वर्षीय पुत्र शुभ केशरवानी शंकरगढ़ के ही एक स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। परिजनों ने बताया कि शनिवार को शाम चार बजे तक वह दुकान पर था। फिर कहां चला गया पता नहीं चला। परिजनों ने उसे बहुत ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। रात लगभग नौ बजे के आसपास उसके पिता के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि 15 लाख रुपये लेकर डभौरा के जंगल में आओ नहीं तो तुम्हारे बेटे को गोली मार देंगे।
किशोर की तलाश में मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम रवाना की गई। रविवार को सुबह उसकी लाश चित्रकूट के थाना बरगढ़ क्षेत्र के अरवारी मोड़ के जंगल में मिली। जानकारी पर शंकरगढ़ पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। मृत छात्र का हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था तथा सिर पर भारी पत्थर से वार किया गया, जिससे सर व कान में गंभीर चोट लगी।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: