अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में सबके लिए पढ़ाई फ्री: केजी से पीजी तक की सभी पढ़ाई मुफ्त

रायपुर। 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। राज्य के भानुपुर विधानसभा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ऐलान किया कि सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में सभी वर्गों के लिए केजी से पीजी तक की शिक्षा मुक्त कर दी जाएगी इतना ही नहीं सरकारी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की पढ़ाई भी सभी के लिए पूरी तरह फ्री हो जाएगी। इस पर भीड़ की तरफ से जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली। राहुल गांधी ने तेंदूपत्ता तोड़ने का काम करने वाली महिलाओं के लिए भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने उनका पारिश्रमिक 2500 रुपए से बढ़ाकर ₹4000 करने का ऐलान कर दिया।

कांग्रेस की इन घोषणाओं को गेम चेंजर माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ समझौता पहला राज्य होगा जहां इस तरह सभी वर्गों के लिए व्यवसायिक परीक्षाएं पूरी तरह फ्री कर दी जाएगी।

About Author