लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वाकई अमृत कल चल रहा है। इसकी वांगी उसे समय देखने को मिली जब बदायूं में एसडीएम की न्यायिक कोर्ट ने प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ही तालाब कर लिया।
प्रकरण भूमि धरी जमीन सरकार द्वारा अधिग्रहण किए जाने का है। इसमें प्रभावित पक्ष ने लोक निर्माण विभाग के साथ- साथ प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल को भी अपनी अदालत में तलब कर लिया।
चंद्रहास ने दायर वाद में बताया कि कुछ दिन बाद बदायूं बाईपास बहेड़ी के पास स्थित उस जमीन का कुछ हिस्सा शासन ने अधिग्रहीत कर लिया। इसमें लेखराज को शासन की ओर से 12 लाख रुपये का मुआवजा मिला जो काफी कम है।
More Stories
महाकुंभ में फिर लगी आग:
अवध भूमि की खबर से डरे कमिश्नर:
इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए यमलोक है कोटा: