सपा के ट्रैप में फस गई भाजपा:
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के ट्रैप में आखिर भारतीय जनता पार्टी फस गई। समाजवादी पार्टी के आदर्श जयप्रकाश नारायण लोहिया के जन्मदिन पर जयप्रकाश नारायण पार्क में भले ही उनकी मूर्ति पर पुलिस ने माल्यार्पण करने से रोक दिया लेकिन समाजवादी पार्टी पहले ही इसके लिए विकल्प के रूप में एक और मूर्ति का आज न केवल अनावरण कर दिया बल्कि उस पर माल्यार्पण भी कर दिया। कुल मिलाकर समाजवादी पार्टी के ट्रैप में भारतीय जनता पार्टी फस गई। एक बार फिर समाजवादी पार्टी से सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लोकतंत्र का सवाल खड़ा कर दिया और भाजपा तथा योगी को लोकतंत्र और संविधान विरोधी बताने का संदेश दे दिया और यह संदेश नीचे तक गया है। योगी सरकार का फैसला की जयप्रकाश नारायण पार्क में समाजवादी पार्टी को माल्यार्पण नहीं करने देंगे उसका कोई औचित्य प्रदेश के लोगों की समझ में नहीं आ रहा है और लोग मान कर चल रहे हैं कि यह सरकार की गुंडागर्दी है। सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है क्योंकि जयप्रकाश नारायण लोहिया किसी भी तरह से नकारात्मक छवि वाले महापुरुषों की श्रेणी में नहीं आते और बीजेपी भी उनके नाम का सहारा सत्ता में आने के लिए ले चुकी है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ऐसा क्या हो गया है जो जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर समाजवादी पार्टी के नेताओं को माल्यार्पण करने से रोका जा रहा है। पार्क में क्या कुछ ऐसा हुआ है जो मीडिया के सामने लाने से सरकार रोकना चाहती है। क्या अखिलेश यादव जो आरोप लगा रहे हैं की जयप्रकाश नारायण पार्क को बड़े बिल्डर के हाथ बेचा गया है उसमें कोई दम है। फिलहाल तरह-तरह के सवाल हैं इसका जवाब तभी मिल सकता है जब पार्क के अंदर जाकर कोई इसका लाइव वीडियो चलाएं और वहां जो कुछ है उसे दिखाएं।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़: