
लखनऊ। मिशन 2024 को धार देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जिलों में संगठन का कायाकल्प करना शुरू कर दिया है और आज 70 नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है। इस सूची में प्रतापगढ़ से आशीष श्रीवास्तव को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। आशीष श्रीवास्तव इसके पहले महामंत्री के रूप में संगठन में कार्यरत रहे।

सांगठनिक फेरबदल में ऐसे जिला अध्यक्षों को हटाया गया है जिनके कार्यकाल में विधानसभा और नगर निकाय चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। ऐसे जिला अध्यक्ष भी हटाए गए हैं जिनका दो टर्म पूरा हो गया है। सांगठनिक फेरबदल में पिछड़ों और दलितों को भी साधने की कोशिश की गई है।

More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :