अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

आशीष श्रीवास्तव प्रतापगढ़ के नए जिला अध्यक्ष: भाजपा ने जारी की उत्तर प्रदेश के 70 जिला अध्यक्षों की सूची

लखनऊ। मिशन 2024 को धार देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जिलों में संगठन का कायाकल्प करना शुरू कर दिया है और आज 70 नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है। इस सूची में प्रतापगढ़ से आशीष श्रीवास्तव को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। आशीष श्रीवास्तव इसके पहले महामंत्री के रूप में संगठन में कार्यरत रहे।

आशीष श्रीवास्तव नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़

सांगठनिक फेरबदल में ऐसे जिला अध्यक्षों को हटाया गया है जिनके कार्यकाल में विधानसभा और नगर निकाय चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। ऐसे जिला अध्यक्ष भी हटाए गए हैं जिनका दो टर्म पूरा हो गया है। सांगठनिक फेरबदल में पिछड़ों और दलितों को भी साधने की कोशिश की गई है।

About Author