लखनऊ। आबकारी विभाग ने मेरठ मंडल में राकेश अग्रवाल को डिप्टी मेरठ के रूप में तैनात करके डिप्टी लाइसेंसिंग आलोक कुमार के सारे तिकड़म ना काम कर दिए। अवध भूमि न्यूज़ में सुबह इस संबंध में प्रमुखता से खबर चलने के बाद शासन ने संज्ञान लिया और लगभग 11:00 बजे राकेश अग्रवाल को डिप्टी मेरठ के रूप में तैनाती का आदेश जारी कर जोड़-तोड़ में माहिर डिप्टी लाइसेंस आलोक कुमार के लिए सारे दरवाजे बंद कर दिए। जानकार सूत्रों का मानना है कि शान डिप्टी लाइसेंस के कारनामों की जांच भी कर सकता है।
More Stories
एकनाथ की हालत गंभीर:
खबर का असर: ईएनए घोटाले में बड़ी कार्रवाई:
गोंडा में हजारों करोड़ का शराब घोटाला: बिना लैब टेस्ट किसने दी बॉटलिंग की इजाजत: