अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

कहानी संग्रह “बुक्का बुआ” का लोकार्पण

सृजना साहित्यिक संस्था उत्तर प्रदेश के आयोजकत्व में जनपद के वरिष्ठ कहानीकार प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम के 5वीं कहानी संग्रह बुक्का बुआ का लोकार्पण सृजना कुटीर अजीतनगर में हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ० दयाराम मौर्य रत्न ने कहा कि प्रेम कुमार त्रिपाठी द्वारा विरचित कहानी संग्रह बुक्का बुआ की सभी कहानियां समाज को आईना दिखाती हैं।कथा साहित्य के इतिहास में प्रेम की कहानियाँ स्वर्णाक्षरों में दर्ज रहेंगी।
विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् अनिल प्रताप त्रिपाठी ने कहा कि प्रेम कुमार त्रिपाठी ने कहानी के क्षेत्र में बेल्हा का नाम पूरे देश में फैलाया है।
अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रोशनलाल ऊमर वैश्य ने कहा कि प्रेम कुमार त्रिपाठी द्वारा लिखित प्रत्येक कहानी समाज की नब्ज़ टटोल कर लिखी है।बुक्का बुआ मील का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर कथा विषयक संगोष्ठी में प्रयागराज से पधारे रामलखन प्रजापति ने कहा कि कहानियों के माध्यम से समाज को विस्तार से ज्ञान परोसा जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार निलय द्वारा किया गया।इस अवसर पर आनंद मोहन ओझा,कुंजबिहारी काकाश्री,राधेश्याम दीवाना,अखिल नारायण सिंह,माया त्रिपाठी आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये।कार्यक्रम के अंत में सभी ने लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया।

About Author