
Lawrence Bishnoi: सोशल मीडिया पर वायनाड के सांसद राहुल गांधी और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को धमकी दी गई है. इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई का भी जिक्र किया गया है.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर वाराणसी के सिगरा थाने में शिकायत दर्जा कराई है. एनएसयूआई ने सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इस पोस्ट में राहुल गांधी के साथ-साथ इसी पोस्ट में राहुल गांधी के साथ-साथ एआईएमआई (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के लिए भी ऐसी बात कही गई है.
एनएसयूआई से पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषभ पांडे ने एबीपी न्यूज को बताया, बुद्धादित्य मोहंती नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया पर वायनाड के सांसद राहुल गांधी को लेकर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके साथ ही पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई के फोटो के साथ-साथ उसका महिमा मंडन किया गया है.
एनएसयूआई ने कहा, “राहुल गांधी हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं, संविधान की रक्षा की बात कर रहे हैं और इस स्थिति में वह देश की सबसे बड़ी उम्मीद है. हम उनके खिलाफ ऐसी सोच को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमारी मांग है कि इस आपराधिक सोच वाली मानसिकता के व्यक्ति पर जल्द FIR दर्ज किया जाए.”
More Stories
28 हजार लाइसेंसी तबाह, नए आवेदकों ने लगाई लाइन
प्रधानमंत्री की किस कमजोरी का फायदा उठा रहा है अमेरिका:
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 15 से ज्यादा लोगों की मौत: