चिलबिला हनुमान मंदिर पर हुए विविध आयोजन

प्रतापगढ़।नाग पंचमी पर हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर हर वर्ष की भांति परंपरागत मेला लगा। मेले में तरह-तरह के झूले चोटही जलेबी, गुब्बारे, खिलौने आदि की सैकड़ो दुकाने लगी थी। मेला देखने के लिए बच्चों, बूढ़े और महिलाओं की भीड़ उमड पड़ी थी। मंदिर समिति ने पूरे मंदिर की भव्य सजावट की थी। सुबह से ही भगवान भोले को महिलाओं ने लावा, दूध आदि चढा़कर पूजन अर्चन शुरू कर दिया था। 3:00 बजे से लंबी कूद, कबड्डी, कुश्ती आदि खेलों का आयोजन समिति ने किया था। मेले में स्वास्थ्य विभाग भी लगा था जो मेले में आए हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं भी वितरण की जा रही थी। मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह मुक्तैद था। अग्निशमन विभाग के अधिकारी व पुलिस पूरे अपने यंत्र गाड़ियों के साथ मौजूद थे।
समिति के महासचिव रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन श्री हनुमान जी महाराज की कृपा से हुआ था। भीषण बरसात के बाद भी खिलाड़ियों का हौसला नहीं डीगा और खेल हुआ। कबड्डी में प्रथम अचलपुर, द्वितीय दुल्हापुर, तृतीय स्थान गोड़े ने प्राप्त किया।
सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि मुन्ना भैया ने शील्ड, गोल्ड मेडल तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खेल के रेफरी राजेश श्रीवास्तव, लाल जी त्रिपाठी, लाल मनी सिंह, जानी, राजेश श्रीवास्तव, रोहन कुमार आदि के निर्णय से पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के महासचिव रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी को अंगवस्त्र व पौध आदि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल, सूरज उमरवैश्य, शनि महाराज, सोनू महाराज, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, शरद पांडे, मोनू जायसवाल, अमन गुप्ता, रामगोपाल, बजरंग लाल, सचिन, मनीष, श्याम बाबू ,राकेश कुमार, विजय बाबू,अमर जयसवाल, संतोष लाइट, ऋषभ बाबा आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।




More Stories
ना मुख्यालय में, ना ही कमिश्नर के कैंप कार्यालय में—आखिर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी कार्मिक कुमार प्रभात चंद्र गए कहां?नए साल पर भी नहीं मिला वेतन, मुख्यालय कर्मचारियों की गुजर-बसर पर संकट:
संघ का संदेश, भाजपा के नाम—‘हम रिमोट कंट्रोल नहीं’: नए अध्यक्ष को लेकर नाराज़गी के संकेत?
ब्राह्मणों के श्राप से बच नहीं पाएगी भाजपा : अंशू अवस्थी