नई दिल्ली। अडानी समूह को कोल परिवहन में दिक्कतें ना हों इसलिए छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनें रद्द की जाती रही हैं !
इसका खुलासा एक आरटीआई के जवाब से हुआ है.
केन्द्र सरकार ने अडानी समूह को कई तरह से व्यवसायिक लाभ पहुंचाया है. एक RTI से जानकारी मिलती है कि छत्तीसगढ़ में पिछले साढ़े तीन बरसों में 67000 यात्री ट्रेनें रद्द रहीं. लेकिन वहीं एक अन्य RTI से जानकारी मिलती है अडानी का कोयला परिवहन कोरोना काल में भी बदस्तूर जारी रहा. 2019 से लेकर 2023 सितंबर माह तक कोल परिवहन के लिए अडानी को रेलवे द्वारा कितनी रैक उपलब्ध करायी गईं इसका विवरण RTI से प्राप्त हुआ है…
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: