नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में तेलुगु देसम जनसेना पार्टी और भाजपा की संयुक्त चुनावी रैली में वायु सेवा के विमान का इस्तेमाल होने की कांग्रेस द्वारा शिकायत होने के बाद भी चुनाव आयोग संज्ञान नहीं ले रहा है। हालांकि यह मामला सुर्खियों में है और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इतनी गंभीर शिकायत का संज्ञान चुनाव आयोग क्यों नहीं ले रहा यह बात लोगों की समझ में नहीं आ रही। एक बार फिर चुनाव आयोग सवालों के घेरे में है।
इसी तरह की शिकायत पर इंदिरा गांधी का निर्वाचन हो गया था निरस्त
यह मामला कितना गंभीर है इसका अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का निर्वाचन भी चुनाव आयोग ने ऐसी ही शिकायत पर निरस्त कर दिया था परंतु वर्तमान चुनाव आयोग इस शिकायत का संज्ञान तक नहीं ले रहा।
More Stories
यूपी में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित नहीं: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
अटल जी ने रखी विकसित भारत की आधारशिला:
जोगिंदर सिंह प्रकरण का राज भवन ने लिया संज्ञान: