अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर बेल्ट और डंडे से पीटा गया: नीचे मिर्ची का धुआं भी दिया गया: हालत गंभीर

मिर्जापुर। एक युवक को मोबाइल चोरी के शक में पकड़ कर पेड़ की दाल से उल्टा लटका कर बेल्ट और डंडों से पीटा गया इतना ही नहीं पीटते समय नीचे मिर्ची का धुआं भी किया गया। इस दौरान युवक और उसकी मा रहीम की भीख मांगते रहे लेकिन किसी को दया नहीं आई।

जानकारी के अनुसार, यह मामला हलिया ब्लाक के महुगढ़ी गांव का है. यहां के रहने वाले युवक राजेश धरिकार, छोटू धरिकार, हंसराज, राजेश धरिकार ने मोबाइल चोरी के शक में जयशंकर बहेलिया को पकड़ लिया और घर के सामने पेड़ में रस्सियों से बांधकर उल्टा लटकाकर पीटने लगे.

About Author