मिर्जापुर। एक युवक को मोबाइल चोरी के शक में पकड़ कर पेड़ की दाल से उल्टा लटका कर बेल्ट और डंडों से पीटा गया इतना ही नहीं पीटते समय नीचे मिर्ची का धुआं भी किया गया। इस दौरान युवक और उसकी मा रहीम की भीख मांगते रहे लेकिन किसी को दया नहीं आई।
जानकारी के अनुसार, यह मामला हलिया ब्लाक के महुगढ़ी गांव का है. यहां के रहने वाले युवक राजेश धरिकार, छोटू धरिकार, हंसराज, राजेश धरिकार ने मोबाइल चोरी के शक में जयशंकर बहेलिया को पकड़ लिया और घर के सामने पेड़ में रस्सियों से बांधकर उल्टा लटकाकर पीटने लगे.
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़:
अंबेडकर और संविधान के सम्मान के लिए पुलिस और एफआईआर से नहीं डरेगी कांग्रेस: