अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

विश्व हिंदू परिषद नेताओं ने दो गायों को बेरहमी से काटा: बजरंग दल के जिला प्रमुख समेत चार लोग पुलिस की हिरासत में

नोएडा। योगी सरकार को हत्या को लेकर भले ही सख्ती का दावा करे लेकिन हकीकत कुछ और ही है। नोएडा पुलिस ने बजरंग दल के जिला प्रमुख सुमित बिश्नोई मोनू बजरंगी रमन चौधरी और राजीव चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की शक्ति के बाद पकड़े गए आरोपियों ने कहा है कि मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति को जेल भेजने और स्थानीय एसएचओ को हटाने के लिए दो स्थानों पर गायों को कटवा कर इधर-उधर फेंका गया। आरोपियों के कुलसी से पुलिस खुद बेहद हैरान है। इस मामले को लेकर विपक्ष खास तौर पर कांग्रेस हमलावर है कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत् ने अपने फेसबुक पेज पर इस मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि

गाय को माता कहते हैं, पूजा करते हैं

▪️पर हिंदू धर्म के स्वयंभू ठेकेदारों ने साज़िश रच के एक नहीं 2 गायों को कटवाया

▪️मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है, महमूद नाम के एक आदमी को जेल भेजने और SHO को हटाने के लिए बजरंग दल/VHP नेताओं ने 2 गोहत्या करायीं

▪️मुरादाबाद जिला पुलिस ने गोहत्या के आरोप में बजरंगदल के जिला प्रमुख सुमित विश्नोई उर्फ ​​मोनू बजरंगी समेत रमन चौधरी, राजीव चौधरी, शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया है

▪️इस गिरोह ने 15 दिन में दो स्थानों पर गोवंश को कटवाया.

▪️मकसद था महमूद को जेल भेजना और थानेदार को हटवाना. इसलिए गौहत्या वाली जगह पर महमूद का फोटो/नाम छोड़ दिया गया, ताकि पुलिस महमूद को धर दबोचे

▪️पहली गोहत्या के बाद जब पुलिस ने महमूद को गिरफ्तार नहीं किया तो मोनू बजरंगी ने फिर 1 गाय कटवाई ताकि SHO हट जाए. थानेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी हुआ लेकिन पोल खुल गई

▪️कोई इतनी नफ़रत कैसे कर सकता है कि जिसको माँ कहे उसी को काट डाले, यह ढोंगी पाखंडी धर्म के रक्षक नहीं भक्षक हैं, यह दरिंदे हैं.

अब खून नहीं खौल रहा?

बाबा के बुलडोज़र में डीजल ख़त्म हो गया क्या?

About Author