अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

घोसी उपचुनाव में पराजय पर एनडीए में घमासान: संजय निषाद ने कहा: दारा सिंह चौहान ओमप्रकाश राजभर और भाजपा नेताओं के भीतर घात की वजह से हारे

प्रयागराज। घोसी उपचुनाव में पराजय के बाद एनडीए में घमासान मच गया है। एनडीए के घटक दल निषाद राज पार्टी के संजय निषाद ने कहा है कि दारा सिंह चौहान से घोसी की जनता संतुष्ट नहीं थी और यहां स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी गद्दारी की जिसकी वजह से पार्टी और एनडीए गठबंधन जीत से वंचित रह गया।

उन्होंने कहा कि इस जीत को लोकसभा चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जा सकता क्योंकि लोकसभा चुनाव में लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट देंगे और वन साइड जीत होगी।

ओमप्रकाश राजभर को कहा था कम बोलो : संजय निषाद

सुभासपा अध्यक्ष के विवादित बयानों पर संजय निषाद ने टिप्पणी की। कहा कि राजभर को मैं कहता हूं ज्यादा मत बोलो। कहा कि  अपने संबंधों को हमेशा ठीक रखना चाहिए। संजय निषाद ने आगे कहा कि 
हमारे लोग सरकारी नौकरी नहीं पाते हैं।  इसलिए हम अपने समाज को लेकर हमेशा संघर्षशील रहते हैं

About Author