नई दिल्ली। इजरायल की एक जासूसी फर्म ‘टीम जॉर्ज’ पर दुनिया के 30 से अधिक देशों के चुनाव में दखल देने का आरोप लगा है. पत्रकारों के एक कंसोर्शियम की जांच में यह खुलासा हुआ है कि टीम जॉर्ज ने अपने क्लाइंट्स को एडवांस्ड इम्पैक्ट मीडिया सॉल्यूशन नाम का सॉफ्टवेयर मुहैया कराता है. इसके जरिए इन देशों में फर्जी सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया जाता है.
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, आठ महीने की जांच में इजरायल की इस वैश्विक दुष्प्रचार यूनिट टीम जॉर्ज का पता चला, जिसने कई देशों में सीधे तर पर चुनावों में दखल दी है. यह जांच पेरिस के एक नॉन प्रॉफिट संगठन फॉरबिडन स्टोरीज से जुड़े पत्रकारों के कंसोर्शियम ने की.
विपक्ष के खिलाफ झूठी खबर और अफवाह फैलाने के लिए हायर किया गया इजराइल का सॉफ्टवेयर
टीम जॉर्ज ने खुलासा किया है कि वाह अपने ग्राहक को एडवांस इंपैक्ट मीडिया सलूशन नाम का एक सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराता है। यह सॉफ्टवेयर सभी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कनेक्ट हो जाता है और विरोधियों के खिलाफ तमाम तरह की झूठी खबरें और दुष्प्रचार फैलाने लगता है। अफवाह और झूठी खबरों का असर बढ़ जाता है और विपक्ष का प्रभाव जनता में समाप्त हो जाता है अंततः सत्ता पक्ष के खिलाफ किसी प्रकार का कोई रुझान नहीं रहता और वह चुनाव आसानी से जीत लेता है। आमतौर पर टीम चार्ज सरकारों के साथ ही दिल करता है क्योंकि यह काम सरकार की मदद के बिना नहीं हो पाता। टीम जॉर्ज ने खुलासा किया है कि अब तक पूरे दुनिया में 30 से ज्यादा सरकारें उनकी सेवा से चुनाव को जीत पाई हैं इसमें भारत सरकार भी शामिल है।
दुनिया के सामने आ गया भाजपा की जीत का सच:
कांग्रेस में इस खुलासे के बाद सरकार पर हमला किया है कहा कि यह उन लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा है जो टीवी डिबेट में मोदी की लोकप्रियता को जीत का आधार बताते हैं। प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि इस खुलासे के बाद भारत में लोकतंत्र के अस्तित्व और पूरी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठ गए हैं।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: