ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ लाम बंद हुए शिक्षक, जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन
आनलाइन हाजिरी के विरोध मे संयुक्त मोर्चा ने धरना देते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।
शिक्षक,कर्मचारी,शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षक मोर्चा ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी महोदय को सौपा ज्ञापन, कहा कि हमारी मांगें पूरा होने तक विरोध जारी रहेगा।
प्रतापगढ़: बेसिक शिक्षकों की ब्यवहारिक समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए महानिदेशक महोदया द्वारा आनलाइन उपस्थिति का आदेश 8 जुलाई से लागू कर दिया है।जिसके विरोध मे शिक्षक,शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के साथ ही संयुक्त मोर्चा प्रतापगढ़ द्वारा कचहरी मे सांकेतिक धरना और माननीय जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा।
सांकेतिक धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता शाह आलम तथा संचालन सुशील शुक्ल ने संयुक्त रुप से किया।माननीय जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपते हुऐ संयोजक मण्डल ने कहा कि यदि हमारी मांगे न मानी गयी तो 29 जुलाई को हम प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर लखनऊ घेरेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाह आलम ने कहा कि शिक्षक, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संयुक्त मोर्चा वचनबद्ध है।
धरना को संबोधित करते हुए
राहुल पाण्डेय जिलाध्यक्ष प्रा.शि.संघ ने कहा कि ऑनलाईन उपस्थिति पूर्णतया अव्यवहारिक नियमों एवं सेवा शर्तों के विरूद्ध है यह स्वीकार्य नहीं है इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाये।
सी.पी.राव जिलाध्यक्ष अटेवा ने कहा कि समस्त शिक्षक / कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाये।जब कि राजस्थान,छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमांचल प्रदेश, आदि राज्यों मे पेंशन बहाल हो सकती है तो उत्तर के कर्मचारियों को क्यों नही बहाल हो सकती है।
मीना पुष्पाकर ने कहा कि परिषदीय शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णतया मुक्त रखा जाये,महिलाओं को निवास स्थान से 5 कि.मी.के दायरे मे नियुक्त किया जाए।महिलाओ के लिए आनलाइन हाजिरी सबसे समस्या है।
डा.विनोद त्रिपाठी जिलाध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी ने कहा कि परिषदीय शिक्षणेत्तर कर्मियों को 30 ईएल, हाफ डे सीएल एवं प्रतिकर अवकाश प्रदान।किया जाये साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत सप्ताह में अधिकतम 30 घंटे की ही पढ़ाई।निर्धारित करते हुए केन्द्रीय विद्यालयों की तरह 5 दिवसीय का शिक्षण कार्य किया जाये ।
राजेश मौर्य जिला संयोजक टी.एस.सी.टी.ने बताया कि परिषदीय शिक्षकों को सामूहिक बीमा एवं कैशलेस (प्रीमियम मुक्त) चिकित्सा की सुविधा प्रदान की जाये।
मुकेश दुबे जिलाध्यक्ष यूटा ने कहा कि वर्षों से लम्बित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण किया जाये, (सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक
पद सृजित हों) साथ ही शिक्षकों को उनके मूल / ऐच्क्षिक जनपद में स्थानान्तरित करते
हुए अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण किया जाये ।
रीना सिंह जिलाध्यक्ष आदर्श शिक्षामित्र वेल.एसो.ने कहा कि शिक्षा मित्रों शिक्षामित्रों के साथ सरकार बहुत ही ज्यादती कर रही है।शिक्षामित्रों को शिक्षक का दर्जा दिया जाए तथा समान कार्य तो समान वेतन दे सरकार।
तेजश्वी शुक्ल प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अनुदेशक शिक्षक एसो.अनुदेशकों को नियमित किया जाये नियमतिकरण प्रक्रिया पूरी होने तक समान कार्य समान वेतन के सापेक्ष मानदेय दिया जाये साथ ही ऐच्छिक जनपद में स्थानान्तरण भी किया जाये।
आशीष सिंह जिलाध्यक्ष अनुदेशक संघ ने कहा कि अनुदेशक आज बहुत ही कम वेतन पा रहा है जिससे अनुदेशक आहत और निराश है
संयुक्त मोर्चा को जिलामंत्री रामयश कुरील द्वारा उ.प्र.पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ समर्थन पत्र सौपा गया।
ऐनुल हसन जिलाध्यक्ष लेखपाल संघ ने कहा कि आनलाइन शिक्षकों, कर्मचारियों के लिए बिल्कुल ही उचित नही है।इस लिए हमारा समर्थन संयुक्त मोर्चा को है।
कार्यक्रम मे मुख्य रुप से
राजेश कुमार सरोज, ललित मिश्र’ सरस’,उमेश मिश्र श्रीमती स्नेहकुमारी शुक्ला, गिरजा शंकर मिश्र नवनीत सिंह नीरज सिंह महेन्द्र कनौजिया दिनेश यादव,आशीष सिंह,राम कृष्ण विश्वकर्मा,वेद प्रकाश’आर्यन’,प्रभारी,विश्वदीप सिंह सह-प्रभारी,पार्वती विश्वकर्मा, नशीमा बानो,विनय सिंह,सुरेन्द्र विमल,करुणा शंकर यादव,धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, सत्येन्द्र सिंह, संजय कुमार, अरविंद, आदि सैकड़ों शिक्षक,कर्मचारी उपस्थित रहे।तथा
संयुक्त मोर्चा के घटक संगठन उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ, आल टीचर्स & इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा), प्राथमिक शिक्षक संघ, उ0प्र0 महिला शिक्षक संघ, आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन,
उ00प्र0 अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, विशिष्ट बी. टी. सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टी.एस.सी. टी.), यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा), बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन आदि ।
More Stories
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार:
नगर पालिका की दुकानदारों को चेतावनी: