बीएसएनएल के सभी अकाउंट हैक कर लिए गए हैं
नई दिल्ली। हैकर्स में बीएसएनल यूजर्स का डाटा हैक कर लिया है और उसे खुलेआम नीलम कर रहे हैं उसके चलते बीएसएनल यूजर्स के निजी विवरण खतरे में पड़ गए हैं आशंका है कि जिनके भी खाते बीएसएनएल सिम से जुड़े हैं उनका बैंक अकाउंट अब सुरक्षित नहीं रहा।
बीएसएनल यूजर्स का यह डेटा डार्क वेब पर 5,000 डॉलर (करीब 4.18 लाख रुपये) का बिक रहा है। डेटा की कीमत को लेकर साइबर सिक्योरिट एक्सपर्ट इसे काफी संवेदनशील बता रहे हैं। फिलहाल बीएसएनएल की ओर से इसे लेकर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है।
More Stories
हजारों लाइसेंसी के लिए बुरी खबर:
आज आएगी आबकारी पॉलिसी:
प्रमुख सचिव और कमिश्नर की अयोग्यता के चलते लटकी आबकारी नीति: