बनारस में आभूषण व्यवसाय से हुई थी लाखों की लूट:
वाराणसी। कुछ महीने पहले वाराणसी में एक आभूषण व्यवसायी से करोड़ों के लूट के मामले में जमानत पर चल रहे दरोगा को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
वाराणसी में सराफा व्यवसायी के दो कर्मचारियों से 42 लाख 50 हजार रुपये की डकैती के मामले में जमानत पर रिहा हुए दरोगा सूर्य प्रकाश पांडेय को आदमपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरोगा और डकैती में शामिल उसके पांच अन्य सहयोगियों पर बुधवार को रामनगर थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी क्रम में उसे गिरफ्तार कर आदमपुर थाने की पुलिस अदालत में पेश करने के लिए ले गई।
More Stories
प्रमुख सचिव और कमिश्नर की योग्यता के चलते लटकी आबकारी नीति:
शंकराचार्य के पंडाल में भीषण आग:
कुंभ की भगदड़ और मौत मामूली घटना: