अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

नजरिया: क्या राहुल मूर्ख है या मोदी पनौती:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी एक चुनावी जनसभा में राहुल गांधी को मूर्ख का सरदार बताया था जिसका जवाब राजस्थान में ही देते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती बता दिया।

अब भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी से तुरंत माफी मांगने की बात कर रही है लेकिन भाजपा उसे वक़्त खामोश रह गई थी जब विपक्ष के एक नेता को एक खुली चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने मूर्खों का सरदार बताया था तब भाजपा के लोगों ने प्रधानमंत्री के भाषण को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया था और मीम्स भी बनाए थे लेकिन जब आज राहुल गांधी ने अपने अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती बता दिया तो पूरी बीजेपी बौखलाई हुई है और माफी मांगने की बात कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सोचना चाहिए अब लोग उन पर पहले की तरह फिदा नहीं है। अब अगर विपक्ष की ओर से उन पर किसी प्रकार का तंज कसा जाता है तो आम आदमी में कोई आक्रोश या नाराजगी नहीं होती है क्योंकि भाषा का स्तर प्रधानमंत्री ने ही गिरा दिया है।

राहुल गांधी को भी यह सोचना चाहिए कि उनके पास खाने के लिए बहुत कुछ है तो उन्हें प्रधानमंत्री के स्तर तक नीचे नहीं उतरना चाहिए। नई पीढ़ी अब उन्हें थोड़ा गंभीरता से ले रही है उनकी बात सुन रही है उन में दिलचस्पी ले रही है ऐसे में उन्हें अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए

About Author