संविधान के मुद्दे पर भाजपा के बचाव में उतरी मायावती:

लखनऊ। संसद में संविधान पर बहस के दौरान प्रियंका गांधी ने हाथरस उन्नाव और लखीमपुर खीरी में दलित उत्पीड़न का मुद्दा उठाया। भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संविधान की जगह मनुस्मृति लागू करने की योजना पर राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को घेरा वही अखिलेश यादव चंद्रशेखर आजाद ने भी दलित और संविधान के मुद्दे पर सरकार की घेरे बंदी की लेकिन अब इस मुद्दे पर बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मायावती का सहारा मिल गया है। हालांकि संसद के दोनों सदन में बसपा के एक भी सदस्य नहीं है फिर भी मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार के बचाव में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संविधान और दलितों के मुद्दे पर मोदी सरकार को कट करें में खड़ा करने के बजाय समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करना बेहतर समझा। मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को दलित और संविधान के मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोलना था। मायावती ने कहा कि इस मुद्दे पर इन दोनों पार्टियों की पोल खुल जाएगी। फिलहाल मायावती के ताजा बयान से भाजपा और मोदी सरकार को बड़ी राहत मिली है।
More Stories
धीरेंद्र शास्त्री ने बदला लुक:
ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा:
पटल परिवर्तन में बड़ा खेल: