अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

नितिन गडकरी का तंज: नए ग्राहकों के भरोसे चल रही भाजपा की दुकानदारी:

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्तमान बीजेपी हाई कमान पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा राजनीति की दुकान बन गई है यहां खरीददार आते हैं और जाते हैं फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की दुकानदारी नए ग्राहकों पर ही निर्भर है क्योंकि पुराने ग्राहकों ने इस दुकान से मुंह मोड़ लिया है ।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कल शुक्रवार को बुलढाणा में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गोकुल शर्मा के अमृत महोत्सव अभिनंदन कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने पहले की भाजपा और वर्तमान भाजपा का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा की ‘दुकान’ इस समय जोरों से चल रही है। लेकिन इस दुकान पर नए ग्राहक अधिक दिखाई दे रहे है। पुराने नहीं दिखाई दे रहे है, ऐसा तंज नितीन गडकरी ने खुद की पार्टी भाजपा पर तंज कसा है।
बुलढाणा के गर्दे लाइब्रेरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि जब मुझे महामंत्री बनाने का फैसला हुआ तो मैंने अन्य वरिष्ठों के बारे में विचार करने का अनुरोध किया। लेकिन उन्होंने कहा, ‘नितिन, हम पार्टी का वर्तमान हैं, तुम भविष्य हो’ और मुझे महासचिव का पद स्वीकार करने के लिए मजबूर किया। ऐसी उस समय की राजनीति थी। उस समय राजनीति का मतलब सामाजिक हित, राष्ट्रीय हित था। लेकिन आज राजनीति की परिभाषा बदल गयी है। आज की राजनीति केवल सत्ता के लिए हो गई है। लाखों पुराने निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने त्याग, बलिदान और समर्पण से काम किया। निःस्वार्थ भाव से स्वयं को समर्पित कर दिया। इसलिए आज पार्टी की इतनी बड़ी इमारत खड़ी हुई है।
इसी वजह से मेरे जैसा कार्यकर्ता आज शीर्ष पर पहुंचा है।अब पार्टी बड़ी हो गई है, हर तरफ इसका विस्तार हो गया है, लेकिन पुराने कार्यकर्ता अब ज्यादा नजर नहीं आते, नए ज्यादा नजर आते हैं।

About Author

You may have missed