अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

बरेली में इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों पर हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज:

बरेली। बरेली के कैंट थाने में इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार समेत पांच पुलिसकर्मियों पर एक युवक की हत्या और लूट से संबंधित मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 156/3 के तहत दिए गए प्रार्थना पत्र पर कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते अप्रैल महीने में अकरम नाम के एक युवक की मौत हो गई थी इस पर परिजनों ने पुलिस पर अकरम को थाने में ले जाकर थर्ड डिग्री देकर जान से करने का आरोप लगाया था जबकि पुलिस ने बताया था कि युवक की मौत बाइक से आते समय बिजली के खंभे से टकराने से हुई थी।

मृत युवक के परिजनों ने तत्कालीन इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार समेत पांच पुलिसकर्मियों को आरोपी बताते हुए सीजेएम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसकी सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

About Author

You may have missed