लखनऊ। मशहूर सेंट्रम होटल में अंतर्राष्ट्रीय शराब महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय समिट के मुख्य अतिथि यूएस ग्रेन काउंसिल के निदेशक रीस एच कैनेडी ने की।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में शराब कारोबार की संभावनाओं पर चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश में इथेनॉल की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा हुई और कुछ शराब कारोबारियों ने अनाज से बनने वाले शराब उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभाने का वादा किया ।
उत्तर प्रदेश डिस्टिक एसोसिएशन ने दावा किया कि प्रदेश में शराब कारोबार बढ़ने की वजह से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं और पर्यावरण में भी सुधार हुआ है।इसके साथ ही उन्होंने बताया की इस समिट में ब्राजील, यूएस,फ्रांस,इत्यादि देशो की तकनीकियो को भी साझा किया जाएगा। इसके साथ ही एस के शुक्ल ने बताया की कैसे पिछले छ वर्षो में महिला रोजगार दर में ९० प्रतिशत की वृद्धि हुई है, और यूपी वैश्विक स्तर पर एल्कोहल उत्पादन में अग्रिम भूमिका अदा कर रहा है। उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया की सरकार की नीतियों की वजह से प्रदेश में निवेश लगातार बढ़ रहा है।जनरल सेक्रेटरी रजनीश अग्रवाल ने बताया की हमारी प्राथमिकता प्रदेश को एथेनाल उत्पादन में अग्रिम भूमिका में लाना है और अभी तक सिर्फ गन्ने से अल्कोहल का उत्पादन हो रहा था लेकिन अब
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश डिस्टेंस जी एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
गौ तस्कर आलोक आकाश और गोपाल गिरफ्तार:
वसूली कांड की जांच में भी वसूली:
इनसाइड स्टोरी: आखिर क्यों लटकी ट्रांसफर लिस्ट: