
लखनऊ। लखनऊ गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कल हुई बारिश के बाद एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन संख्या 76 के पास एक्सप्रेस वे का एक बड़ा हिस्सा जमीन में बैठ गया है। जब इस मामले को सोशल मीडिया में वायरल किया गया तो कार्यदाई संस्था ने क्षतिग्रस्त हिस्से को तिरपाल से ढक दिया। लोगों को तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है बावजूद इसके अभी तक इसके मरम्मत का कार्य भी नहीं शुरू हुआ।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता को लेकर तरह-तरह के दावे किए गए थे जो इस प्रकरण के बाद गंभीर सवालों में आ गए हैं।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :