
प्रतापगढ़। इस समय जनपद के सदर तहसील का निबंधन एवं पंजीयन कार्यालय अपने भ्रष्टाचार और लूट खसोट की वजह से चर्चा में है। एक समाजसेवी ने सार्वजनिक विज्ञप्ति जारी कर रजिस्ट्रार कार्यालय से महात्मा गांधी की फोटो हटाकर नीरव मोदी और विजय माल्या मेहुल चोकसी की फोटो लगाने की मांग की है। कहां जा रहा है कि उपनिबंधक सदर तहसील ने रजिस्ट्री कार्यालय में हर कार्य के लिए रेट फिक्स कर दिया है। नकल के लिए 500 से 1000 जबकि किसी भी रजिस्ट्री पर न्यूनतम ₹10000 उपनिबंधक द्वारा वसूली करने की चर्चा है। फिलहाल जिले में अधिवक्ता और बुद्धिजीवी रजिस्ट्री कार्यालय में चल रही लूट खसोट को लेकर आक्रोशित और आंदोलित है।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :