
एलायंस क्लब इंटरनेशनल नॉर्थ मल्टीप्ल सम्मेलन लखनऊ में संपन्न हुआ। जिसमें प्रतापगढ़ के समाजसेवी एलायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य को नॉर्थ मल्टीप्ल में अपने सेवा कार्यों के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। नॉर्थ मल्टीप्ल की चेयरमैन ममता भटनागर, सेक्रेटरी डी0एम0 भटनागर ने यह अवार्ड समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य को प्रदान किया। इसकी जानकारी होने पर डॉ0 दयाराम मौर्य रत्न ने रोशनलाल को बधाई देते हुए कहा कि समाजसेवा हर दिन अपने सेवा कार्य से रोशनलाल ने एक मुकाम हासिल किया है। वे हर समय पर गरीबों असहायो के साथ ही वृद्धाश्रम, दिव्यांग बच्चों आदि की सेवा में तात्पर्य दिखाई देते हैं। एक और अवार्ड पाकर रोशनलाल उमरवैश्य के मुकुट में एक और नाग जुड़ गया है। इस अवसर पर विनय श्रीवास्तव, राजेश सिंह, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, राजीव कुमार आर्य, शाहिदा खान, पूनम गुप्ता, अर्चना खंडेलवाल, रेखा उमरवैश्य, ज्योति खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, विवेक कुमार आदि ने बधाई दी।
More Stories
जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय प्रयागराज का कनिष्ठ सहायक 13000 रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार:
75 साल की उम्र पूरी होते ही दूसरे को मौका दो:
इन्वेस्टर समिट में 3600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव: